खबर का असर
सबसे पहले The DM News ने ही आवाज उठाई थी
राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस आरक्षक के पद हेतु 4000 रिक्तियां घोषित करते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। किन्तु रोजगार पोर्टल पर आ रही परेशानियों के मद्देनजर आवेदन करने की तिथि बढ़ाई जा रही है।
लम्बे इंतजार के बाद प्रदेश के प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा पुलिस आरक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि घोषित की गई थी। लेकिन इस अभियान में रोजगार पोर्टल ने व्यवधान उत्पन्न कर दिया। पोर्टल पर ट्रैफिक बढ़ते ही वह क्रेश हो गया। विभाग द्वारा सुधारने के दावों के बाद भी सोमवार तक साइट नहीं खुल रही है। इस पर रोजगार आयुक्त ने 25 जनवरी को सफाई देते हुए आवेदकों के हितों के सरंक्षण की दुहाई दी है। प्रदेश के सभी कलेक्टरो को जारी पत्र में कहा गया है कि एक ही समय मे “माय एमपी रोजगार पोर्टल” में 75 हजार लोग हिट्स कर रहे हैं। इस कारण पोर्टल काम नहीं कर पा रहा है। इस कारण आरक्षण भर्ती हेतु आवेदन की तिथि बढ़ाई जा रही है। फिलहाल यह तिथि 30 जनवरी तक तय की गई थी।
उल्लेखनीय है कि आवेदन के लिए आवेदक का रोजगार कार्यालय में पंजीयन जरूरी है और पंजीयन करने वाली साइट बन्द पड़ी हुई है। इस बारे में सबसे पहले the DM News ने ही प्रमुखता से आवाज उठाई थी।