झाबुआ।
रानापुर विकासखंड में मॉडल स्कूल रानापुर के प्रभारी प्राचार्य, संकुल केंद्र समोई के उच्च माध्यमिक शिक्षक अमरसिंह जी कटारा का विगत 15 अगस्त को झंडावंदन करने के पश्चात ह्रदय गति रुक जाने से आकस्मिक दुःखद निधन हो गया था । श्री कटारा के निधन से साथी शिक्षक साथियों ओर परिवार को गहरा आघात हुआ था ,संकट की इस घड़ी में परिवार की मदद का बीड़ा उठाया साथियों ने ओर सहयोग राशि एकत्रित की| संकुल केंद्र समोई ओर मॉडल स्कूल रानापुर के शिक्षक , शिक्षिकाओं ने अपनी स्वेच्छा से आपस मे मिलकर 50 हजार रु. की नगद राशि सादगी पूर्ण माहौल में उनकी पत्नी एवं पुत्र को प्रदान कर मानवीय एवं उदाहरण पेश किया जिससे की आगे भी इसकी प्रेरणा से इस प्रकार के सहयोगात्मक कार्य विकासखंड में चलते रहे
