राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
संत की कृपा से सत्संग मिलता है और जब संत विशेष कृपा करता है तो समागम मिल जाता है। यह बात जगदीश कालोनी में चल रही श्रीराम कथा के समापन दिवस पर कथा बाचक श्री 108 श्री मानस मर्मज्ञ श्यामजी महाराज ने कही।
श्रीराम कथा के समापन दिवस पर महामहिम राष्ट्रपति के बड़े भाई रामस्वरूप भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष हरीसिंह यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, राजेश शाहू, नारायण पंत सहित बड़ी संख्या में समाजजनों ने उपस्थित रहकर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया एवं कथा श्रवण की।
गुना की जगदीश कालोनी में सामूहिक श्रीराम कथा आयोजन का 19 वा वर्ष है। जिसका समापन होकर अगले दिवस बुधवार को भंडारा किया गया।