राजेंद्र सिंह
भोपाल।
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का 17 वां त्रैवार्षिक अधिवेशन ग्वालियर नगर के गालव सभागार में 7 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारियों का निर्वाचन एवम प्रदेश के कर्मचारियों की समस्याओं पर मंथन कर भावी रणनीति तैयार की जाएगी।
कोविड 19 को देखते हुए पहली बार 1 दिवसीय अधिवेशन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक जिले से अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एक महिला प्रतिनिधि तथा जिले का एक सक्रिय कार्यकर्ता ही आमंत्रित है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने पत्र लिख कर आयोजन के सम्बंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। संगठन के गुना जिला सचिव कृष्णगोपाल मीणा ने बताया कि आयोजन सम्बन्धी समस्त तैयारियां कर ली गई हैं।