राजेन्द्र सिंह
भोपाल। अपनी बेहतर कार्य शैली और कुशल व्यवहार के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उज्जैन के चार पटवारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के घटिया तहसील के पान विहार से मायाराम राठौर, उज्जैन के लेकोडा क्षेत्र से गौरव आंजना, माकड़ोन के कपेली क्षेत्र से राजेश परमार और बड़नगर के बलेड़ी से जसवंत आंजना नामक पटवारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह भी मौजूद थे