भोपाल। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सरकार पुलिस रेग्युलेशन एक्ट 1972 में संशोधन करने जा रही है। मार्च 2021 तक इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। विभाग द्वारा तैयार किए गए नए प्रस्ताव के अंतर्गत कांस्टेबल से लेकर टीआई स्तर तक के अधिकारियों को उच्च पद का प्रभार सौंपा जाएगा। डॉ.मिश्रा ने कहा कि इससे एक ओर जहां पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, वहीं दूसरी ओर सरकार पर किसी प्रकार का वित्तीय भार भी नहीं आएगा। विभागीय तौर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।