राजेंद्र सिंह
भोपाल।
राघोगढ़ से विधायक व पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को घेरने के लिए स्थानीय भाजपा नेताओं द्वारा तिरंगा प्रायश्चित्त यात्रा निकाली जा रही है। स्थानीय भाजपा नेताओं ने एसडीएम को बाकायदा लेटरपेड पर शिकायत की थी कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धन सिंह की उपस्थिति में राघोगढ़ नगर पालिका में उल्टा राष्ट्रध्वज फ़हरा दिया गया है। कार्यक्रम में नगरपालिका सीएमओ, नपा अध्यक्ष तथा सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे। एसडीएम से शिकायत करने के बाद भी दोषियों के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो पाई। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है । दोषियों को दंड दिलवाने के लिए पार्षद प्रतिनिधि एवम भाजपा नेता दिलावर मंसूरी के नेतृत्व में राघोगढ़ के लोगों द्वारा 2 फरवरी को विशाल तिरंगा प्रायश्चित पदयात्रा निकाली जा रही है। यह तिरंगा यात्रा राष्ट्रध्वज के सम्मान में राष्ट्रभक्त मैदान में के बैनर के साथ निकाली जाएगी। जो कि 2 फरवरी मंगलवार को राघोगढ़ चौराहे से सुबह 10 बजे प्रारंभ होकर साडा, रुठियाई होते हुए कलेक्टर कार्यालय गुना तक पहुंचेगी। वहाँ राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराने वाले दोषियों पर उचित कार्रवाई करने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। यात्रा संयोजक भाजपा नेता दिलावर खान मंसूरी ने बताया कि यदि गुना कलेक्टर कार्यालय से भी दोषियों को उचित दंड नहीं मिला तो न्याय प्राप्ति के लिए राघोगढ़ से भोपाल के लिए भी तिरंगा प्रायश्चित्त पद यात्रा निकालने की तैयारी की जाएगी।