चांचौड़ा।
बीनागंज स्थित खाद्य विभाग की गोडाउन को प्रशासन ने आगामी जांच तक के लिए सील कर दिया है।
शनिवार की शाम को चाचौड़ा sdm वीरेंद्र सिंह बघेल को सूचना मिली कि गोडाउन में रखा गेहूं अवैध रूप से एक ट्रक में भरा जा रहा है। इस पर एसडीएम ने तत्काल पटवारी भेजकर गेहूं की लदान रुकवा दी और अपने साथ दोनों तहसीलदार, फूड ऑफिसर एवं पटवारियों के दल को लेकर गोडाउन पहुंच गए। वहां स्टॉक वेरीफाई करने में काफी रात हो गई इसलिए आगामी जांच तक के लिए गोडाउन को सील करके प्रशासनिक टीम लौट गई।