राजेन्द्र सिंह
भोपाल
राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की गुना जिला इकाई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन सहित 15 माँगों का निराकरण करने की माँग की।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम 15सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा गया। प्रमुख मांगों में रोकी गई वेतनवृद्धि का लाभ, महंगाई भत्ता, एरियर का शीघ्र भुगतान, आउटसोर्सिंग तत्काल बन्द हो, पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः लागू हो, कोविड 19 में मृत कर्मचारियों के परिजनों को तत्काल 50 लाख रु ओर अनुकम्पा नियुक्ति दी जाय आदि हैं। ज्ञापन का वाचन राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव कृष्ण गोपाल मीना ने किया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय उपाध्यक्ष प्रदुमन कुमार सोनी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष कृष्णगोपाल श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष संतोष सक्सेना, बृज नारायण शर्मा, यशवंत रघुवंशी, विनोद मीना, अनिल शर्मा, बृजमोहन शर्मा,अरुण सोनी, रविप्रकाश व्यास, रामेश्वर गहलोत, राधेश्याम शिवहरे, मोहर सिंह,संजय शर्मा,अशोक शर्मा, अनूप श्रीवास्तवआदि की कार्यकर्ता मौजूद रहे।