पोलियो से मिली दिव्यांगता तो लिया समाज सेवा का संकल्प



एक्सक्लुसिव

राजेन्द्र सिंह
भोपाल

पोलियो से मिली दिव्यांगता ….तो कालूराम सेन ने बजाय निराश होने के पोलियो से लड़ने का संकल्प ले लिया।
समाज सेवा के क्षेत्र में बीनागंज चांचौड़ा क्षेत्र में कालूराम सेन एक जाना पहचाना नाम है।
कालूराम बचपन मे ही पोलियो ग्रस्त होकर अपने दोनों पैर गंवा चुके थे। जब पल्स पोलियो अभियान चला तो कालूराम 2016 से एक स्वयमसेवी के रूप में इस अभियान में शामिल हो गए। वे मजरे, टोले, मजदूर बस्तियों, यात्रियों के बीच पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाते हैं।
कालूराम सेन के भीतर समाजसेवा का जज्बा इतना तगड़ा है कि इस काम के लिए वो अपनी चाय की गुमटी तक बन्द रखते हैं।
इतना ही नहीं शासकीय डिग्री कालेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों में भी कालूराम उसी उत्साह और लगन से भाग लेते हैं। क्षेत्र के लोग कालूराम की समाजसेवा की भावना की तारीफ करते हुए नहीं थकते वहीं प्रशासनिक वर्ग भी समाजसेवी के तौर पर अनेकों बार उन्हें सम्मानित कर चुका है।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *