राजेन्द्र सिंह
भोपाल
राघोगढ़ में मंगलवार को आयोजित बहुचर्चित तिरंगा प्रायश्चित्त पद यात्रा से स्थानीय भाजपा संगठन की बेरुखी जनचर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे किले के आगे संगठन के आत्मसमर्पण के रूप मे ले रहे हैं। किले के तीनों नेता भाजपा पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते, जबकि भाजपा द्वारा इतने बड़े मामले से हाथ खींच लेना लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस पर राघोगढ़ नगर पालिका में उल्टा ध्वज फहरा दिया गया था। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह भी मौजूद थे। इस आशय की शिकायत युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष दीपक वास्त्री ने एस डी एम से की। दोषियों पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर पार्षद प्रतिनिधि दिलावर मंसूरी ने तिरंगा प्रायश्चित्त पद यात्रा निकालकर गुना कलेक्टर को ज्ञापन देने की घोषणा कर दी।
मंगलवार को राघोगढ़ चौराहे से राष्ट्रध्वज के सम्मान में, राष्ट्रभक्त मैदान में के स्लोगन के साथ गिने चुने राष्ट्रभक्तों ने पद यात्रा शुरू की। लोग जुड़ते गए कारवां बनता गया। शाम होने से पहले राष्ट्रध्वज हाथों में थामे यह पदयात्री कलेक्टर कार्यालय में जा पहुंचे। अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने से पहले राष्ट्रगान किया गया । पद यात्रा में तिरंगा लिए चल रहा 9 वर्षीय आजमखान लोगों क़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। पदयात्रियों में दिलावर खान मंसूरी, राजेन्द्र वास्त्री, बृजेश धाकड़, राजसिंह, मोनू राजपूत, दुर्गेश शरण, भारत पटवा, अनिमेष भार्गव, विशाल पटवा, मनजीत, कैलाश नारायण साधु, प्रताप जाटव, विजयसिंह कुशवाह, वेदप्रकाश पटवा, अमरदीप बैरागी, बबलू बुनकर, गणेश सैनी आदि पदयात्रा में पूरे समय मौजूद रहे।
गौरतलब है कि राघोगढ़ में भाजपा के टिकिट पर विधानसभा चुनाव लड़ने का सपना देखनेवाले उम्मीदवारों की भरमार है। नगरपालिका में भी भाजपा के तीन पार्षद हैं लेकिन सभी लोगों ने इस यात्रा से दूरी बनाए रखी। लोग चटखारे लेकर इसकी चर्चा कर रहे हैं।