वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश ने रक्त दान कर मनाया संकल्प दिवस



झाबुआ।

वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक आदरणीय नारायण प्रसाद जी गुप्ता नाना जी की स्मृति में दिनांक 8 फरवरी सोमवार को संकल्प दिवस के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन जिला झाबुआ द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पर सुबह 12:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सभी गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में रक्तदान कार्यक्रम संपन्न हुआ। रक्तदान कार्यक्रम में युवा इकाई जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया , मेघनगर से सुमित जैन , भावेश मूथा , अजय बेस , अंकित जैन , ने रक्तदान कर सदश्यो रक्त दान के लिए प्रेरित किया गया एवमं युवा इकाई जिलाध्यक्ष पूर्वेश कटारिया ने कँहा जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की जरूरत पड़ेगी उसके लिए वैश्य महासम्मेलन हमेशा हर समय तैयार रहेगा , उपरोक्त कार्यक्रम मे वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक आदरणीय नाना जी को याद कर वैश्य महासम्मेलन को मजबूती प्रदान कर सदस्यता में विस्तार की बात कही गई ।


कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष श्री श्री विनोद बाफना , जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया , जिला प्रभारी प्रवीण जी सुराणा , युवा इकाई के जिलाध्यक्ष पुर्वेश कटारिया , युवा इकाई जिला प्रभारी अजय पोरवाल , भरत बाबेल ,तेरपंथ जी समाज के अध्यक्ष पंकज कोठारी , भाजपा नगर मंडल के पूर्व महामंत्री हेमेंद्र ( नाना ) राठौड़ , जैन सोशियल ग्रुप के सचिव अमित जैन , डॉ .वैभव सुराणा , भावेश मूथा विशाल राठौड़ , प्रयाश बाबेल , अक्षय जैन , सुमित जैन , जयेश खेमशरा , अंकित जैन , सुनील कटकानी , अशोक कटकानी , अजय बेस , उमंग जैन , जितेंद्र पँवार आदि सदश्य उपस्थित थे , जिला अस्पताल द्वारा भी बहुत सहयोग प्रदान किया गया इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ .बघेल, डॉ. सावंत चौहान, डॉ .राजेश डावर, लेबोरेटरी इंचार्ज सक्सेना जी, सुनील कानूनगो आदि स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन अजय पोरवाल ने किया आभार पुर्वेश कटारिया ने माना।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *