श्रीमद्भागवत कथा में बाँट दिए 10 प्लाट



The DM News
Exclusive

राजेंद्र सिंह
भोपाल।

किसी की सहायता करने की भावना दिल में हो तो वैसा संयोग अपने आप बन जाता है। मंगलवार को भागवत कथा सुनने आये दम्पत्ति ने 10 बेघरों को आबाद करने के लिए 10 प्लाट देने की घोषणा कर दी।
चांचौड़ा विकासखंड के बीनागंज कस्बे में श्री मदभागवत कथा का आयोजन मोहल्ला समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेश्वरी गुलाब सिंह जादौन भी आये। कथा मंच से ही उन्होंने कथा व्यास हृदेश शर्मा सहित 5 व्यक्ति चांचौड़ा के और 5 व्यक्ति बीनागंज के कुल 10 आवासहीन परिवारों को प्लाट दान करने की घोषणा कर दी। साथ ही भागवत कथा के समापन पर होनेवाले नगरभोज का सम्पूर्ण खर्च उठाने की जिम्मेदारी भी ली। कथा समिति ने दम्पत्ति का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
बीनागंज निवासी 40 वर्षीय गुलाब सिंह जादौन ने अपने विवाह की वर्षगाँठ के अवसर पर स्वप्रेरणा से 40 आवासहीन परिवारों को प्लाट दान करने का संकल्प लिया था। ये संख्या आगे बढ़कर 80 हो गई। अब 80 लोगों को प्लाट दिए जाना तय किया गया है। उसी क्रम में चांचौड़ा और बीनागंज में आवासहीन लोगों की सूची बनाकर वास्तविक जरूरतमंद लोगों के नाम छांट कर पहली किश्त में 10 नामों की घोषणा कर दी गई है। बाकी 70 लोगों को भी लाभ दिया जाना है। इन सभी लोगों को प्लाट देकर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलवाने में भी सहायता की जाएगी ऐसा गुलाब सिंह का कहना है।
दान के क्रम में गुलाब सिंह दम्पत्ति द्वारा मन्दिर निर्माण, जीर्णोद्धार, गौसेवा जैसे कार्य किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *