राजेन्द्र सिंह
भोपाल
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। राजनीतिक दलों से इस विषय में संवाद स्थापित करने के लिए बुलाई गई मीटिंग में नेता लोग ही नहीं पहुंचे।
चुनाव के दौरान राजनेताओं द्वारा आरोप लगाए जाते हैं कि मतदाता सूची में फर्जी नाम जुड़ गए, असली हट गए। मृत लोगों के नाम नहीं हटाये गए आदि। हालांकि यह कार्य प्रशासन को अत्यन्त सजगता से करना चाहिए लेकिन राजैतिक दलों को भी इस मामले में सहयोग करना चाहिए।
पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनावों की मतदाता सूची के दावे आपत्ति हेतु मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 8 से 15 फरवरी तक चल रहा है। इसी तारतम्य में राजनीतिक दलों और प्रशासन के बीच सेतु बनाने के लिए मीटिंग रखी गई थी। लेकिन एसडीएम की इस मीटिंग में सिर्फ एक नेताजी ही दिखाई दिए। बाकी नेता लोग मीटिंग में न तो आये न ही अपने नहीं आने की कोई खबर ही भेजी। चांचौड़ा एसडीएम वीरेन्द्र सिंह बघेल ने मीटिंग में आये सिंगल नेताजी से ही मतदाता सूची के सम्बंध में चर्चा करके मीटिंग सम्पन्न की।
इन्हें बुलाया था
एस डी एम कार्यालय हुई मीटिंग में भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदुमन मीणा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीकृष्ण भोला सोनी, बीनागंज शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सोनी, चांचौड़ा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चौहान, कुंभराज भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष विकास शर्मा, बसपा के ब्लॉक अध्यक्ष इत्यादि को मीटिंग में बुलाया गया था। लेकिन सिर्फ चाचौड़ा शहर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र चौहान ही मीटिंग में पहुंचे।