भोपाल
राजेंद्र सिंह
प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान की माफियाओं के खिलाफ मुहिम रंग दिखाने लगी है। रविवार को दोपहर चांचौड़ा थानांतर्गत ग्राम भानपुरा कंजर में कार्रवाई करके हजारों लीटर अवैध शराब जप्त की गई और शराब निर्माण करने की समस्त सामग्री उठवा ली। लोगों द्वारा इस करवाई को लेकर राजनीतिक कयास भी लगाए जा रहे हैं।
गुना के नवागत पुलिस कप्तान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में 50 हजार लीटर लहान नष्ट की गई। लगभग 20 हजार लीटर शराब पकड़ी गई। हजारों क्विंटल जलाउ लकड़ी, 20 क्विंटल गुड़ तथा नोसादर इत्यादि जप्त किया है।
एसपी राजीव मिश्रा द्वारा खेतों में घूम घूम कर शराब बनाने की चार फैक्ट्रियों को ढूंढ निकाला। वहाँ से करीब 250 से अधिक प्लास्टिक की टँकीयां पकड़ीं। उनमें भरा हुआ लहान नष्ट करवाया। करवाई की सूचना पर एफ एस एल टीम और आबकारी विभाग का दल आ पहुंचा। जिला पुलिस कप्तान ने कहा कि नशे के सौदागरों को ये धंधा छोड़ना ही पड़ेगा। इस अवसर पर 200 पुलिस कर्मियों के सशस्त्र दल के साथ स्थानीय एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार विजय पाल सिंह और उदय भान सिंह भी उपस्थित थे।
इस करवाई को लेकर
जनचर्चा ये भी है कि यह कार्रवाई स्थानीय विधायक लक्ष्मण सिंह और पंचायत मंत्री की बयानबाजी का नतीजा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लक्ष्मण सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राघोगढ़ परिवार पर शराब माफिया को संरक्षण देने के आरोप लगाए थे।
बहरहाल कारण कुछ भी हो इस करवाई से स्थानीय लोगों में प्रसन्न्ता व्याप्त है। लोगों को उम्मीद है कि अवैध शराब सहित हर प्रकार के नशे के सौदागरों पर स्थायी रोक लग सकेगी।