मध्य प्रदेश की 63 हजार बूथ कमेटियों को प्रशिक्षण देगी कांग्रेस



राजेन्द्र सिंह
भोपाल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण विभाग द्वारा बूथ प्रबंधन को लेकर दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें बूथ प्रबंधन के सभी पहलुओं पर बहुत ही व्यापक प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एवं पी.सी. शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महासचिव राजीव सिंह व विशिष्ट आतिथ्य पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक योगेश यादव विशेष रूप से आमंत्रित किये गए थे। कार्यशाला का संचालन विभाग के प्रशासनिक महासचिव प्रदीप पाण्डेय ने किया। बूथ से संबंधित सभी तथ्यों को महा सचिव राजदत्त शर्मा ने विस्तार से समझाया।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कांग्रेस द्वारा प्रदेश की सभी 63 हजार बूथ कमेटियों को बारीकी से प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसलिए प्रशिक्षकों को तैयार किया जा रहा है। पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा ने प्रशिक्षकों को बताया कि पार्टी कि जीत बूथ से सुनिश्चित होती है। अतः बूथ पर मजबूती और एहतियात से काम करें।
कांग्रेस द्वारा चुनावो को लेकर संगठन में व्यापक तैयारियां और सुधार किए जा रहे हैं। इस सम्बंध में शीर्ष नेतृत्व द्वारा गुपचुप तरीके से व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी विधानसभा चुनावों से पूर्व ही बूथ लेबल तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करने में लगी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *