झाबुआ। सरकार द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारतीय सभ्यता इतिहास संस्कृति पौराणिक कथाओं और लोकाचार पर आधारित टॉय और गेम्स की अवधारणा के लिए भारत के अभिनव दिमागो को चुनौती देने के लिए के टॉय कॉथान 2021 की कल्पना की गई है,जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ वन के होनहार छात्र सोम्यराज वास्केल का चयन हुआ है इनके चयन पर पूरे स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें और उनके परिवार को बधाई दी है निश्चित यह झाबुआ वासियों के लिए भी गौरव का विषय है
