झाबुआ: आज युवा कांग्रेस द्वारा बढ़ती बेरोजगारी महंगाई को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में हुई सभा व प्रदर्शन में सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन में लिया भाग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व प्रदेश प्रभारी इशिता सेडा व जिला प्रभारी हरिओम यादव मध्य प्रदेश युवा कांग्रेसियों किशन सिंगा ड थे सभा को संबोधित करते हुए इशिता सैडा ने कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारी का आलम चरम सीमा पर पहुंच चुका है भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी के प्रति उदासीन रवैया रवैया अपनाया है देश और प्रदेश की जनता जनार्दन का महंगाई और बेरोजगारी जीना दूभर हो चुका है युवा कांग्रेस निरंतर जनता के हितार्थ आवाज उठाने में नहीं चूकेगी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 15 वर्षों शासन कर रही है वहीं कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार भाजपा पर भारी पड़ी है कांग्रेस सरकार ने हमेशा बेरोजगारों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने मैं अग्रणी रही थी जो युवा स्वाभिमान योजना चलाकर प्रदेश के कई युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएं सभा को संभागीय काग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री जनपद अध्यक्ष शंकर सिंह भूरिया थांदला विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर उपाध्यक्ष अरुण ओहरी झाबुआ विधानसभा अध्यक्ष बबलू कटारा पेटलावद विधानसभा अध्यक्ष राकेश डामोर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शायदा भाबर उपाध्यक्ष प्रियंका डामोर जिला सचिव नटवर डोडिया र राजा मानसिंह विक्रम मेडा थावरिया डामोर दरियाव सिंगार किलू भूरिया ने भी संबोधित किया
आयोजित सभा व प्रदर्शन देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच ने के कारण उदासीन रवैया व भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगारी दूर करने को लेकर कोई ऐसा कदम नहीं उठाने पर समस्त कांग्रेस जन जिला कांग्रेस कार्यालय से स्थानीय बस स्टैंड झाबुआ तक अनुशासन पूर्वक थाली कटोरी चम्मच बजाते हुए बेरोजगारी दूर करने के लिए शंख बजा कर नारेबाजी करते हुए बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए
इस अवसर पर प्रकाश परमार विजय निनामा राहुल बारिया प्रकाश बामनिया नरेश अमिलिया र गोविंद भाबर पप्पू मीणा राहुल मचा र अमित न लालवानी अनिल भैया सुनील मावी निखिल सेठिया वसीम सैयद सुरेश डामोर अर्जुन डामोर अब्दुल शेख इश्तियाक खान संजीता कटारा दक्षा वेन रानी डामोर दीपिका मेडा पायल डामोर अखिलेश नलवाया पप्पू गणावा पालू स वसुनिया दिता मचार आदि सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन साबिर फिटवेल ने किया आभार प्रकट एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय भाबर ने किया
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी