मेहता परिवार का अभिनंदन कार्यक्रम में हुआ बहुमान



झाबुआ।

झाबुआ के शाश्वत मेहता ने पूज्य जयानंद सुरीश्वर जी महाराज साहब की पावन निश्रा में आहोर राजस्थान में दिनांक 24 फरवरी को जैन भागवती दीक्षा ग्रहण की थी और मुनि श्री ने आपको विधान विजय जी महाराज साहब नाम दिया यह दीक्षा इतनी अचानक से हुई की झाबुआ शहर में दीक्षा पूर्व कोई भी कार्यक्रम नहीं हो पाया था आज रविवार के दिन सकल जैन श्री संघ द्वारा श्री ऋषभदेव बावन जिनालय पर मेहता परिवार का अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया अभिनंदन कार्यक्रम में दादाजी श्री धर्मचंद जी मेहता पिताजी श्री संजय जी मेहता माताजी श्री कविता जी मेहता भाई संस्कार मेहता एवं सुधर्म मेहता पंकज मेहता डॉ ज्ञानचंद जी मेहता का बहु मान किया गया झाबुआ श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के इतिहास में दीक्षा का यह प्रथम अवसर आया है कार्यक्रम मैं मूर्तिपूजक संघ की ओर से अशोक कटारिया ,स्थानकवासी जैन श्री संघ से श्री प्रदीप रुनवाल, तेरापंथ श्री संघ से श्री पंकज कोठारी, श्रीमती रचिता कटारिया, श्री संजय जी काठी, श्रीमती आशा कटारिया एवं अन्य समाज जनों ने संबोधित किया अभिनंदन समारोह 2 घंटे से भी अधिक समय तक चला अभिनंदन समारोह के पूर्व श्री बावन जिनालय जैन मंदिर जी पर सकल जैन समाज की नवकारसी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में शाश्वत के दादा जी श्री धर्मचंद जी मेहता और शाश्वत के पिता जी श्री संजय जी मेहता ने उनके जीवन के वृतांत के बारे में दीक्षा प्रसंग के बारे में विस्तार से बताया सकल श्री संघ की ओर से अभिनंदन पत्र का वाचन श्री मनोज जी मेहता ने किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर प्रदीप संघवी ने किया आभार श्री मुकेश नाकोड़ा ने किया

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *