-एक शाम देश के नाम
नेताओं ने छेड़ी सुरीली तान
राजेन्द्र सिंह
भोपाल
एक शाम देश के नाम से आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में नेताओं ने भी शानदार गाने गाकर जनता की तालियां बटोर लीं और खुद को हरफनमौला साबित कर दिया।
गुना के स्टेडियम में 101 फीट ऊँचा राष्ट्रध्वज फहराया गया। इस अवसर पर ‘एक शाम देश के नाम’ संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई नामचीन कलाकारों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुतियां दीं। इसी बीच दर्शकों में उपस्थित ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और पूर्व विधायक ममता मीना ने संगीत की स्वरलहरियों से उपस्थित श्रोताओं की खूब वाह-वाही बटोरी। गुना के
प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए पुरानी याराना फ़िल्म का गाना “तेरे जैसा यार कहाँ कहाँ ऐसा याराना” गाया। दर्शक दीर्घा में बैठे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास कार्यक्रम संचालक माइक लेकर जा पहुंचा तो उन्होंने कर्मा फ़िल्म का गीत “हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए” सुना दिया। अपनी बारी आने पर पूर्व विधायक ममता मीना ने भी “हर करम अपना करेंगे” गीत गुनगुना कर खूब दाद बटोरी।
वैसे ममता मीना तो अपने आईपीएस पति रघुवीर सिंह मीणा के साथ गाहे बगाहे कथा सत्संग में भजन गाती देखी जाती रही हैं लेकिन गुना के लोगों के लिए महाराज सिंधिया और संजू भैया को गाते हुए देखना एकदम नया अनुभव था।