साँसद-विधायक ने किया इनकार, कलेक्टर ने दिये 5000



राजेन्द्र सिंह
भोपाल

गुना का एक निर्धन कैंसर पीड़ित आयुष्मान कार्ड होते हुए भी सही जानकारी, निर्धनता और सहयोग के अभाव में इलाज के लिए भटकता रहा। आर्थिक सहायता के लिए वो स्थानीय विधायक और सांसद के दरबाजे पर भी पहुंचा लेकिन वहाँ से भी उसे खाली हाथ हताश और निराश लौटना पड़ा। मंगलवार को जनसुनवाई में जब गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के सामने ये प्रकरण आया तो उन्होंने तत्काल रेडक्रॉस से 5000 रु दिए और भोपाल तक एम्बुलेंस की व्यवस्था भी कर दी।
ग्राम सिरसी खुर्द निवासी भगवान लाल प्रजापति कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। उनका परिवार मजदूरी करके भरण पोषण करता है।
इलाज के दौरान भोपाल के हमीदिया अस्पताल ने उन्हें जवाहर लाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्हें वापस गाँव लौटना पड़ा।
गुना निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अमित तिवारी को साथ लेकर वो स्थानीय विधायक गोपीलाल जाटव से इलाज में मदद के लिए मिले। वहाँ से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद वो एक कार्यक्रम में सांसद से भी मिले लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला। मंगलवार को अमित तिवारी पीड़ित के पुत्र के साथ कलेक्टर से जनसुनवाई में मिले। कलेक्टर ने तुरन्त
परिवार को भोपाल कैंसर हॉस्पिटल में भेजने के लिए एम्बुलेंस और आर्थिक सहायता के लिए रेडक्रॉस से 5000 रु की सहायता स्वीकृत कर दी। प्रजापति परिवार को अब उम्मीद बंधी है कि अब समुचित इलाज मिल सकेगा और एक बार फिर से उनकी जीवन गाड़ी पटरी पर आ जायेगी।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *