झाबुआ।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं सहायक आयुक्त श्री प्रशांत आर्य के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 टीमें भाग ले रही है।इसमें ट्राइबल डिपार्टमेंट के अलावा अन्य विभाग की भी टीमें हिस्सा ले रही है।विभाग द्वारा महिलाओं का खेल के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उक्त टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन एकदिवसीय रहेगा
नॉकआउट मैच होंगे।सभी विभाग की टीमें पिछले कई दिनों से जी तोड़ मेहनत कर रही है। विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। खेलने वाली टीमों को किसी प्रकार की एंट्री फीस नहीं देनी होगी। समापन समारोह में झाबुआ जिले की ऐसी नारी शक्तियों का सम्मान किया जाएगा। जिन्होंने विपरीत परिस्थिति में भी अपने आप को समाज में विपरीत वातावरण में संघर्ष करके स्थापित किया है।