प्रवचन व दीक्षार्थी बहुमान कार्यक्रम 11 को



झाबुआ।

श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के दिव्य प्रांगण श्री राजेन्द्रसूरी पौषधशाला हाल पर परम पूज्य पुण्य सम्राट के पट्टधर गच्छाधिपति वर्तमान आचार्य श्रीमद विजय नित्य सेन सुरीश्वर जी महाराज साहब की निश्रा में दिनांक 21 मार्च 2021 को(मीरपुर राजस्थान मे) दीक्षा ले रहे दीक्षार्थी बहन
** राजकुमारीजी चंडालिया(श्री कपिल जी गादिया के सासुजी एवं परिजी गादिया की माताश्री ,राज केमेस्ट झाबुआ) निवासी धामंदा जिला धार की दीक्षा की अनुमोदना में
परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विश्वरत्न सागर जी महाराज साहब आदि ठाणा की निश्रा में श्री संघ झाबुआ द्वारा
दीक्षार्थी बहन का बहुमान किया जाना है।

मंगल कार्यक्रम 11 मार्च 2021
सुबह- 9:30 पुज्य आचार्य श्री के प्रवचन

दीक्षार्थी बहन का बहुमान

👉सुबह 10:00 बजे श्री संघ एवं समस्त सामाजिक संस्था द्वारा ।

👉स्थान:श्री बावन जिनालय हाल ,झाबुआ।

उक्त कार्यक्रम में समस्त महानुभव पधारे एवं जिन शासन की शोभा में अभिवृद्धि करें

निवेदक
जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ
झाबुआ

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *