चांचौड़ा।
फेसबुक पर एक गुमशुदा युवक की तस्वीर पोस्ट की गई तो एक ग्रामीण ने बताया कि उनके गांव में इसी हुलिए का युवक आया हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम गांव पहुंची ओर युवक को साथ लेकर आई।
चौकी प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने बताया कि गजरा गियर्स देवास में रहने वाले शंकर गौंड इसी वर्ष की 26 जनवरी को अपने परिजनों के साथ राजस्थान स्थित खामखेड़ा हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। इसी बीच बीनागंज में उनका 30 वर्षीय इकलौता पुत्र मुकेश चाय पीने चला गया जो फिर नहीं मिला। उन्होंने पुलिस में सूचना दी और बेटे को ढूंढने के लिए पुलिस चौकी के सामने ही एक मैदान में झुग्गी डाल ली। पुलिस ने गुम इंसान प्रकरण दर्ज कर लिया।
मुकेश के परिजन सप्ताह में हॉट के दिन मजदूरी करते और बाकी दिन आसपास के गांवों में अपने बेटे को ढूंढते। उन्होंने पर्चे छपवाकर चिपकवाये भी लेकिन कोई सूचना नहीं मिली। इसके बाद बीनागंज निवासी पवन जादौन नामक युवा ने फेसबुक पर उस युवक का फोटो पोस्ट किया तो बापचा के एक व्यक्ति ने बताया कि इस हुलिए का एक युवक उनके गाँव मे आया हुआ है। इस पर मुकेश के पिता शंकर ने तुरन्त बीनागंज चौकी में सम्पर्क किया तो पुलिस ने सम्बंधित नम्बर पर दोबारा चर्चा करके सूचना की पुष्टि की। इसके बाद एक पुलिस दल जिसमें एएसआई हरिचरण मीणा, आरक्षक राजकुमार, नवदीप, वेदेहिशरन शामिल थे ने ग्राम बापचा विक्रम जाकर युवक मुकेश को दस्तयाब किया और पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार मुकेश की पत्नी गुजरने के बाद से उसकी मानसिक हालत ठीक नही है। घरवाले उसे हनुमानजी के मंदिर में ले जा रहे थे जहाँ से वो रास्ता भटक कर बापचा विक्रम गाँव पहुंच गया था। मुकेश के माता पिता और उसकी बहिनों ने बहुत खुशी जाहिर की और खामखेड़ा मन्दिर के लिए रवाना हो गए।