दीक्षार्थी बहुमानओर जयकारा यात्रा कल



झाबुआ।
परम
पूज्य आचार्य भगवंत श्री उमेश मुनि जी म.सा. अणु के सुशिष्य पूज्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनि जी म.सा. की पावन निश्रा मैं श्री सुहास जी गांधी की दीक्षा महावीर जयंती के पावन अवसर पर रतलाम नगर में होने वाली है
*श्री संघ के असीम पुण्योदय से मुमुक्षु भाई श्री सुहास जी गांधी (रतलाम) का दीक्षा पूर्व अनुमोदना का सुअवसर श्री संघ झाबुआ को प्राप्त हुआ जिस अवसर पर चौवीसी ,जयकारा यात्रा एवम नावकारसी का आयोजन होगा
ये होंगे आयोजन
18 मार्च, गुरुवार
“”””””””””””‘””””'”””””””””””’
चौबीसी: रात्रि 8.15 बजे से श्री वर्धमान स्थानक भवन पर
19 मार्च, शुक्रवार
“”””””‘””””””””””””””””
सुबह नवकारसी – 07.45
स्थान – डायमंड कॉलोनी
नवकारसी लाभार्थी – श्री चंदनमल जी मनोज जी कटकानी परिवार
🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈
नवकारसी पश्चात जयकार यात्रा डायमंड कॉलोनी से प्रारंभ होकर स्थानक भवन पर पूर्ण होगी।
दीक्षार्थी बहुमान सुबह 9.30 से ।
🛑🌐🛑🌐🛑🌐🛑🌐
उक्त आयोजन की जानकारी श्री स्थानकवासी जैन श्री संघ अध्यक्ष श्री प्रदीप जी रुनवाल ओर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री अनिल जी कटकानी ने दी!!

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *