झाबुआ।
परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री उमेश मुनि जी म.सा. अणु के सुशिष्य पूज्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनि जी म.सा. की पावन निश्रा मैं श्री सुहास जी गांधी की दीक्षा महावीर जयंती के पावन अवसर पर रतलाम नगर में होने वाली है
*श्री संघ के असीम पुण्योदय से मुमुक्षु भाई श्री सुहास जी गांधी (रतलाम) का दीक्षा पूर्व अनुमोदना का सुअवसर श्री संघ झाबुआ को प्राप्त हुआ जिस अवसर पर चौवीसी ,जयकारा यात्रा एवम नावकारसी का आयोजन होगा
ये होंगे आयोजन
18 मार्च, गुरुवार
“”””””””””””‘””””'”””””””””””’
चौबीसी: रात्रि 8.15 बजे से श्री वर्धमान स्थानक भवन पर
19 मार्च, शुक्रवार
“”””””‘””””””””””””””””
सुबह नवकारसी – 07.45
स्थान – डायमंड कॉलोनी
नवकारसी लाभार्थी – श्री चंदनमल जी मनोज जी कटकानी परिवार
🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈🏳️🌈
नवकारसी पश्चात जयकार यात्रा डायमंड कॉलोनी से प्रारंभ होकर स्थानक भवन पर पूर्ण होगी।
दीक्षार्थी बहुमान सुबह 9.30 से ।
🛑🌐🛑🌐🛑🌐🛑🌐
उक्त आयोजन की जानकारी श्री स्थानकवासी जैन श्री संघ अध्यक्ष श्री प्रदीप जी रुनवाल ओर नवयुवक मंडल के अध्यक्ष श्री अनिल जी कटकानी ने दी!!
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी