झाबुआ – मुमुक्षु सुहास गांधी की झाबुआ मैं जयकारा यात्रा निकली मुमुक्षु सुहास गांधी महावीर जयंती के दिन आचार्य उमेशमुनी जी म.सा के शिष्य प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनि जी म.सा से जैन भगवती दीक्षा ग्रहण करेंगे।
मुमुक्षु सुहास गांधी का हर गांव , शहर, मैं जयकारा यात्रा , बहुमान किया जा रहा है इसी तारतम्य मैं झाबुआ शहर मैं शुक्रवार की सुबह डायमंड कॉलोनी से मुमुक्षु सुहास गांधी की जयकारा यात्रा प्रारंभ हुई शहर के मुख्य मार्गो से होकर मैन रोड श्थानक पहुँचकर धर्मसभा मैं तब्दील हुई ,
धर्मसभा मैं मुमुक्षु सुहास गाँधी का बहुमान श्थानक वासी जैन समाज के अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल द्वारा जैन दीक्षा पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किये , संजय गांधी द्वारा दीक्षार्थी भाई सुहास गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांसारिक जीवन पर प्रकाश डाला , मंदिर मार्गी समाज के अध्यक्ष संजय मेहता ने भी अपने विचार रखे , बहु मंडल की ओर से दीपिका कटकानी द्वारा स्वागत गीत प्रश्तुत किया , नवयुवक मंडल की ओर से राहुल कटकानी , विवेक कटकानी, अभिषेक कटकानी , और अतिशय देशलहरा द्वारा अपने विचार रख , स्तवन गाये मुमुक्षु भाई सुहास गांधी एवमं कल्याण मित्र श्रेयांस चोरडिया द्वारा गीत प्रश्तुत कर सभा को मंत्र मुग्ध कर दिया , आपने सभी को धर्म के मार्ग पर चलने की समझाइश दी
कार्यक्रम का संचालन श्री संघ अध्यक्ष प्रदीप रुनवाल द्वारा किया गया नवकारसी का लाभ चंदनमल मनोज कटकानी द्वारा लिया गया
