झाबुआ । जिले के स्कूलों में इन दिनों भ्रष्टाचार ओर कमीशनखोरी को लेकर जमकर खेल चल रहा है झाबुआ और भोपाल के सप्लायर स्कूलों में जाकर बिना किसी लिखित आदेश सामग्री प्रदान की जा रही है, जो विज्ञान सामग्री सप्लाई की जा रही है,वह गुणवत्ता हीन प्रदान की जारही है। उक्त शिकायत शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोरव सक्सेना ने की कलेक्टर जिला झाबुआ को लिखित में की है। सक्सेना के साथ झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाभर भी उपस्थित थे ।
सक्सेना ने बताया कि स्कूलों में सामग्री हेतु 40 हजार रूपएं भुगतान हेतु शाला प्रबंधन समिति(पीटीए) के खाते में अतंरण किये गये है, शाला प्रबंधन समिति जिस प्रकार की वस्तुओं की आवश्यकता हो वह सामग्री क्रय करने हेतु स्वतंत्र है। किन्तु सामग्री सप्लायरों द्वारा जिले के अधिकारीयों का हवाला देकर स्कूलों में जबरन सामग्री मनमानी से डाली जा रही है। जिले में स्कूलों द्वारा विरोध करने पर अधिकारीयों का नाम लेकर उन्हे धमकी भी दी जा रही है साथ ही मांग की है कि जिन स्कूलों में विज्ञान सामग्री बिना आर्डर के वितरित की गयी है उसकी जांच की जावे तथा यह सत्यापित किया जावे तथा भुगतान पर रोक लगाई जावे। जांच दल यह भी जांच करें कि जो सामग्री की आवश्यकता है वह ही सामग्री प्रदान की गयी है अथवा नहीं तथा जांच उपरान्त ही सबंधीत फर्म उनके भुगतान किया जावे, साथ ही सप्लायरों का यह गौरख धन्धा बन्द करवाया जावे। सक्सेना ने कलेक्टर को इस सबंध में समाचार पत्रों की कटिंग भी सौपी है। कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा उक्त प्रकरण में जांच करवाने का आश्वासन दिया है।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी