गुना।
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में 24 जवानों के बलिदान से पूरा देश सदमे में है। लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। बीनागंज कस्बे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई ने केंडल मार्च निकालकर बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सोमवार की शाम को 7 बजे बीनागंज के झंडा चौक से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। हाथों में परिषद का बेनर लिए एक जुलूस बनाकर बीनागंज की मुख्य सड़क से नारे लगाते हुए कृषि उपज मंडी तक पहुंचे। नक्सलवाद मुर्दाबाद, भारत माता की जय और बलिदानी जवान अमर रहे जैसे नारे लगाए जा रहे थे। यह रैली मंडी गेट पर पहुंची। वहां बलिदान हुए वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनिट का मॉन रखा गया।