भोपाल
राजेन्द्र सिंह
कोविड 19 नामक महामारी की सेकंड स्ट्रेन बहुत ही खतरनाक तरीके से फैल रही है।
पूर्व विधायक ममता मीणा ने जन्मदिन के अवसर पर खुद समर्थकों सहित कोरोना का टीका लगवाया।
विभिन्न राजनेताओं और सामाजिक संगठनों तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा टीकाकरण कराने हेतु निरंतर अपील की जा रही है। इसी क्रम में पूर्व विधायक ममता मीणा ने नया ही काम किया। अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में उन्होंने समर्थकों सहित बीनागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया ओर सभी लोगों से मास्क लगाने, सेनेटाइज रहने और आवश्यक रूप से टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने कोरोना की रोकथाम हेतु मीडिया द्वारा किये जा रहे जनजागरण के अथक प्रयासों की भी सराहना की।