इंदौर में ऑटो चालक को पीटने वाले आरक्षक निलंबित, होगी जाँच



भोपाल
राजेन्द्र सिंह

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हुआ जिसमें बीच सड़क पर दो पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को सड़क पर पटककर बुरी तरह से पीट रहे थे। इस वायरल वीडियो को लेकर हर तरफ पुलिस पर टीका टिप्पणी हो रही थी। घूमते हुए ये वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह तक जा पहुंचा। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी निंदा करते हुए शिवराज सिंह से करवाई की माँग की। वहीं शिवराजसिंह ने भी इस घटना को संज्ञान में लेकर करवाई के निर्देश दिए। अंततः ये वीडियो इंदौर के परदेशीपुरा थाने का निकला। मारपीट करने वाले दोनो आरक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए। किन्तु पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना का दूसरा पहलू सामने आया है जिससे जनता अनजान है। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम की जाँच की जा रही है।
उक्त वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा था कि मास्क न पहनने के कारण ऑटो चालक की पिटाई की जा रही है। जबकि सीएसपी निहित उपाध्याय का दावा है कि ऑटो चालक बबलू उर्फ कृष्णा पुत्र विभीषण कुंजीर नशेड़ी है और उस पर चाकूबाजी के केस दर्ज हैं। पुलिस किसी अन्य मामले में उसे बुलाने गई थी वहीं यह घटना हो गई। पुलिस उसे पकड़कर थाने ला रही थी। फिलहाल इंदौर शहर के पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने वीडियो में मारपीट कर रहे परदेशीपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक गोपाल जाट और महेश प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पूरी घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। इसी बीच इंदौर के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने भी पीड़ित ऑटो चालक के घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत कर घटना की कड़ी निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *