संस्था द्वारा कोरोना संकट में फ्रंट लाइन योद्धाओं का होगा 2 लाख तक का इंश्योरेंस.!
देवास।श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल का सेवा भावना के साथ पिछले कोरोना काल से अब तक अपने देवास के लोगो के लिए जो कुछ भी बंन पड़ा वो किया और अभी भी प्रयास जारी है। इस बार संस्था ने अपने क्षेत्र की जनता के लिए लगातार फ्रंट लाइन में कार्यरत कोरोना योद्धाओं की लिए सुरक्षा बीमा का संकल्प लिया है।
संस्था के सदस्य विशाल भाटिया ने बताया कि श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल के संयोजक प्रदीप जी चौधरी जी के इस संकल्प में अब जिला अस्पताल के समस्त स्वास्थ्य कर्मी,नगर निगम के सफाई कर्मी,आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता,और सभी पत्रकार साथी एवं सभी पुलिस कर्मियों के साथ देवास क्षेत्र की समाजिक संस्थाएं एवं सेवा कार्य करने वाले फ्रंटलाइन के साथियो का भी बीमा कराया जाएंगा।
जैसा कि आप सभी जानते हैं पूरे देश में कोरोना संक्रमण महामारी के कारण हालात बहुत खराब है।जिसमें हमारे फ्रंट लाइन के साथी रात दिन खुद अपनी जान की परवाह न करके इस कोरोना काल में आमजन की सेवा में लगे हुए हैं। इसीलिए कोरोना संकट की इस घड़ी में श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल के संयोजक प्रदीप जी चौधरी द्वारा इन योद्धाओं को सुरक्षा बीमा कराने के इस प्रयास में नगर निगम क्षेत्र में सभी वार्डो के दरोगा सहित 900 सफाई कर्मी,600 अस्पताल स्वास्थ्य कर्मी,800 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगभग150 पत्रकार साथी 100 समाजसेवी 500 पुलिसकर्मियों सभी का बीमा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जब तक कोरोना काल चलेगा तब तक इस कोरोना योद्धाओं के सुरक्षा बीमा की प्रीमियम संस्था द्वारा भरी जाएगी। श्री प्रदीप चौधरी जी के इस संकल्प में लगभग 3,000 फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा इस सुरक्षा बीमा से लाभवंत होगे।
हाल ही में चौधरी ने प्लाट बेचकर एम्बुलेंस खरीद उसे लोगों की सेवा के लिए प्रशासन को सौंपा था।