जयस संगठन गांवों में कर रहा जागरूक, एक कदम गांव की ओर



आलीराजपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जिले के नगरीय एवं ग्रमीणों क्षेत्रो को बहुत हानि हुई है। कई लोगो की जान चली गई है।

इस बार कोरोना ने अपने डरावने रूप से सामाजिक, आर्थिक रूप से जिले को बहुत नुकसान पहुचाया है।

इस महामारी से ग्रामीण अशिक्षित जनताओं में कई प्रकार की अफवाहें फैली हुई है।

गावो में भी इस बार कोरोना संक्रमण बहुत है। किंतु गलत अफवाओं के कारण संक्रमित कहे या सर्दी, खासी, बुखार के मरीज शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में जाने से डर रहे है। और बहुत से लोग महामारी से लड़ने के लिए विकसित वैक्सीन भी नही लगवा रहे।

पिछले कई दिनों से जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) के युवा कार्यकर्ता गावो में घूमकर कोरोना महामारी के संबन्ध में फेली अफवाओं से ग्रामीणों के जागरूक कर रहे है।

इस संबंध में आज ग्राम टेमाची में भी जयस की बैठक की गई जिसमें जिला जयस के उपाध्यक्ष अरविंद कनेश एवं श्री गिरधारी भाई ने ग्राम टेमाची में समिति गठित कर गांव हित मे कार्य करने के लिए युवाओं को मार्गदर्शित किया । बैठक में मौजूद सभी युवाओं को श्री अरविंद कनेश ने मास्क वितरण भी किया गया।

ग्राम टेमाची के युवा श्री नानसिंह कनेश, (इंजीनियर), श्री राम कुमार कनेश ( एडवोकेट) ने अपने-अपने संबोधन से युवाओं को इस बार गांवों घर-घर जाकर फैली अफवाओं के भ्रम को दूर कर 18 वर्ष अधिक आयु वर्ग वाले को कोविड वेक्सिनेशन करवाना के लिए कार्य करना होगा। इस बैठक में कपिल कनेश, भूपेंद्र कनेश,प्रदीप कनेश,जोहार कनेश आदि युवा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *