thedmnews.com इंदौर। वैलेंटाइन डे पर्व के लिए गिफ्ट आयटमों की दुकानें सजने लगी हैं। इस बार एक से बढ़कर एक आयटम दुकानदार वैलेंटाइन डे के लिए लाए हैं। फूल विक्रेताओं ने भी इस पर्व के लिए थोक में अपने ऑर्डर बुक करवा दिए हैं। बुधवार 7 फरवरी से वैलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत होगी।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में वैलेंटाइन डे की तैयारियां गिफ्ट दुकानदारों ने शुरू कर दी गई है। 14 फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन पर विशेष तौर पर गुलाब के फुलों व कलियों का महत्व होता है। इस दिन को युवक-युवतियां उत्साहपूर्व मनाते है और एक-दूसरे को गुलाब का फुल देकर दोस्ती निभाते है। इसी को देखते हुए नगर में स्थित कई गिफ्ट दुकानों पर वैलेंटाइन डे को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है। दुकान संचालकों ने बताया कि इस वैलेंटाइन को लेकर कई प्रकार के ग्रीटिंग, फुल, गुलदस्ते, घडियां, एन्ड्रॉईड मोबाईल, शोपीस सहित अन्य वेरायटियां मार्केट में आई है। जिनकी मांग भी बहुत अधिक है। 13 व 14 फरवरी को ग्राहकी का विशेष जोर रहेगा। शहर में गिफ्ट आयटम की कई दुकानें है। वैलेंटाई डे के पूर्व से ही इन दुकानों पर युवक-युवतियों की चहल-पहल नई वैरायटियों को लेकर शुरु हो चुकी है। दुकानदार सत्यप्रकाश जोशी ने बताया कि इस बार वैलेंटाईन डे पर अच्छी ग्राहकी होने की उम्मीद है। गिफ्ट आयटमों में नई-नई वेरायटियां ग्राहकों की मांग के अनुसार उपलब्ध करवाई गई है। हालांकि वैलेंटाईन डे मनाने को लेकर युवक-युवतियों में संशय बना रहता है। केक व चॉकलेट की मांग शहर में दुकानों पर पिछली बार की तरह इस बार युवाओं के द्वारा केक व चॉकलेट की डिमांड को ध्यान में रखकर विशेष आयटम बुलवाएं गए है। जिसमें दिल के आकार की चॉकलेट की डिमांड ज्यादा है।
एंड्रॉईड मोबाइल की डिमांड में भी इजाफा
इस बार वैलेंटाइन डे मोबाइल दुकानदारों के लिए भी अच्छा साबित होने वाला है। एमजी रोड़ स्थित एक मोबाइल विक्रेता ने बताया कि इस वर्ष वैलेंटाइन डे पर खास करके लड़कों में अपने जीवन साथी या प्रेमी को गिफ्ट् देने के लिए मोबाइल की मांग हर वर्ष की तुलना में ज्यादा देखी गई है। कई लोंगों के द्वारा अभी से ही मोबाइल बुक करा लिए गए है।
म्यूजिकल कार्ड्स से करेंगे प्यार का इजहार
वैलेंटाइन डे पर गुलाब, गिफ्ट्स, केक और चॉकलेट के बीच ग्रीटिंग कार्ड्स हमेशा से लोगों की पसंद बने रहते हैं। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे लोगों को लुभाने के लिए कंपिनयां तैयार हैं। बड़ी कंपनियों ने इस दिन के मद्देनजर कई तरह के आकर्षक कार्ड्स की रेंज प्रस्तुत की है। जो लोग शब्दों के साथ आवाजों से भी अपने खास को बधाई देना चाहते हैं उनके लिए म्यूजिकल कार्ड्स भी उपलब्ध है।
पूरे सप्ताह ये सात दिन रहेंगे खास
7 फरवरी रोज डे, 8 फरवरी प्रपोज डे, 9 फरवरी चाकलेट डे, 10 फरवरी टेडी डे, 11 फरवरी प्रॉमिस डे, 12 फरवरी किस डे, 13 फरवरी हग डे, 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे