इंदौर। जिला प्रशासन ने अपने पुराने आदेश में संशोधन करते हुए आज रात एक नया आदेश जारी किया, जिसमें कल यानी 21 मई से लेकर 28 मई तक सभी किराना (Ration Shop) और ग्रॉसरी (Groceries Shop) की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ-साथ फल और सब्जी भी नहीं बेची जाएगी। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) से भी फल और सब्जी का विक्रय नहीं होगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में कोरोना की संक्रमण पर काबू में आ रही है और इसे 30 तारीख तक काबू में करने के लिए कुछ करें निर्णय लेना पड़ रहे हैं हालांकि ऑनलाइन राशन सप्लाई करने वाली चैन चालू रहेगी।
