राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
मध्यप्रदेश के राजनेताओं में बयान युद्ध प्रारम्भ हो गया है। पिछले दिनों कमलनाथ के आग लगाने वाले बयान पर भाजपा की शिवराज सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने की माँग की है।
केबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना में बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर पूर्व कमलनाथ पर आरोप लगाया है कि उनके आग लगाने वाला बयान आतंकवादियों के समान है। ये कृत्य राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। मंत्री ने कहा कि में प्रदेश सरकार से मांग करता हूँ कि कमलनाथ पर राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज किया जाए। बताते चलें कि वर्तमान भाजपा सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री पूर्व में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में भी श्रम विभाग से केबिनेट मंत्री थे। उल्लेखनीय है कि केबिनेट मंत्री सिसोदिया राज्यसभा साँसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खासुलखास हैं और गुना जिले की बमोरी सीट से विधायक हैं।