एक्सक्लूसिव
राजेंद्र सिंह
भोपाल
कोरोना काल में जहाँ एक से बढ़कर एक अमानवीय खबरें पढ़ने सुनने को मिल रही थी वहीं मानवता पर आस्था बढ़ाने वाली घटनाएं भी हमारे आसपास ही घटित हो रही हैं। गुना के पत्रकारों ने शासन की राहत का इंतजार करने की जगह खुद ही अपने दिवंगत कोरोना वारियर कलमकार साथियों के परिजनों को आनन फानन में लाखों रु जुटाकर सच्ची शृद्धाजंलि दी है।
गुना में भी कोरोना के प्रकोप से कई पत्रकार प्रभावित हुए। उनमें से कई जिंदगी की जंग हार गए। ग्रुप एडमिन आनंद व्यास के द्वारा पत्रकार साथीयों के समाचारों के लिए वनाया गया वाट्सएप ग्रुप प्रेस ग्रुप में सभी पत्रकारों ने मिलकर दिवंगत साथियों के परिजनों की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने का संकल्प लिया और आपस में धनराशि एकत्र करने लगे। परिजनों के स्वाभिमान को दृष्टिगत रखते हुए दान की अपील नहीं की गई बल्कि व्यक्तिगत रूप से अपने घनिष्ठ लोगों से ही सहयोग राशि ली गई। पूरी तरह पारदर्शिता रखी गई। यह राशि इतनी अधिक हो गई कि 6 माह पूर्व हार्ट अटैक से दिवंगत हुए एक कलमकार साथी को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध हो गई।
- एक लाख इक्यावन हजार स्व. राजा श्रीवास्तव
- एक लाख एक हजार स्व. शिवदान सिंह सिकरवार
- एक लाख एक हजार स्व. विकास श्रीवास्तव
- एक लाख एक हजार स्व. सुनील शर्मा
- एक लाख एक हजार स्व. रवि श्रीवास्तव पत्रकार
- स्व. नरेन्द्र भार्गव इनके लिए अभी अभियान जारी है। इस राशि मे स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा दी गई राशि शामिल नहीं है। लगभग इतनी ही राशि नेताओं से सभी परिवार जनों को अलग से दिलवाई गई है। शासन द्वारा जो राहत राशि कोरोना प्रोटोकॉल तथा अन्य योजनाओं से दी जाएगी उससे भी परिजनों को लाभान्वित करवाया जाएगा। इतना ही नहीं दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को यथायोग्य प्रायवेट नॉकरी या कोई बिजनेस स्थापित करवाने का भी संकल्प लिया गया है।
- हॉकर्स को दिया राशन : पत्रकारिता की अंतिम पंक्ति में खड़े इस व्यवसाय के आधार स्तम्भ हॉकर्स पर कोई ध्यान नहीं देता लेकिन मणिधारी मेंशन में 115 अखबार वितरक बंधुओं को सूखा राशन उपलब्ध करवाया गया। सूखे राशन में 10 किलो ब्रांडेड आटा, चावल, मीठा तेल, नमक, दाल आदि रखा गया था। इस पूरे कार्यक्रम की कोई फोटोग्राफी, प्रचार, प्रसार नहीं किया गया। जून के पहले सप्ताह में भी इतना ही राशन ओर भी दिया जाएगा। इतना ही नहीं मौसम के अनुसार हॉकर्स बन्धुओं को आवश्यक वस्त्र आदि भी प्रदान किये जायेंगे।
वरिष्ठ पत्रकार आनंद लौढ़ा, महेंद्र सिंह किरार, आनंद व्यास, विकास दीक्षित, शेखर उप्पल, बारेलाल धाकड़, मनोज यादव, प्रमोद भार्गव व प्रेस ग्रुप गुना परिवार के द्वारा पूरे देश व समाज के लिए एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया गया है।