गुना में प्रशासन की टीम को देखकर नंगे पाँव भागा स्कूल संचालक: होगी FIR



राजेन्द्र सिंह
भोपाल

कोरोना संक्रमण के चलते जिले में शिक्षण संस्थान पूर्ण रूपेण बंद है। इसके बाद भी समस्त नियमों को ताक पर रखकर कक्षा 10 की परीक्षाएं संचालित की जा रही थी। प्रशासन की टीम ने मौके पर छापा मार कर स्कूल संचालक को रंगे हाथों जा पकड़ा।
गुना में कमला भवन के पीछे स्थित श्री गुरुकुल स्कूल के दो कमरों में 40-50 छात्रों को बिठाकर दसवीं की परीक्षा कराई जा रही थी। चश्मदीदों ने बताया कि बच्चों को विद्यालय के अंदर ताले में बंद करके रखा गया था। कुछ छात्रों के नाराज परिजनों ने स्कूल की मनमानी की सूचना प्रशासन को दे दी। पुलिस प्रशासन की टीम आई तो स्कूल का संचालक नंगे पैर स्कूल से भागने लगा। पुलिस के जवान उसको पकड़कर वापस स्कूल में ले गए।


टीम में राजस्व विभाग से रमाशंकर नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि स्कूल के दो कमरों में 40-50 छात्रों को बिठाकर दसवीं की परीक्षा संचालित की जा रही थी। बच्चों के हाथो में प्रश्नपत्र थे। स्कूल के पास शिक्षा विभाग की कोई परमिशन नहीं मिली।कोरोनाकाल में धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा था। कोरोना सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं हो रहा था। नायब तहसीलदार ने बताया कि एसडीएम के निर्देशानुसार इस मामले में स्कूल संचालक पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *