राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर दो युवकों को पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में पकड़ लिया। युवकों ने अपने रिश्तेदार कांग्रेस के विधायक को बुलवा लिया। उज्जैन के विधायक मौके पर पहुंच भी लेकिन पुलिस ने सहयोग के नाम पर हाथ खड़े कर दिए और उन युवकों को अस्थाई जेल भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए सख्ती से पूछताछ कर रही थी। ऐसे में उज्जैन के दो बाइक सवार युवक पुलिस को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। पुलिस ने उन्हें अस्थायी जेल भेजने का फरमान सुना दिया। तभी उन युवाओं ने अपने रिश्तेदार उज्जैन घटिया विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रामलाल मालवीय को फोन लगा दिया। विधायक उन्हें छुड़वाने के लिए तुरन्त मालवा मिल चौराहे पर पहुंच गए। लेकिन परदेशीपुरा थाने की पुलिस ने उनसे कहा कि आपने आने में देर कर दी। इन्हें अस्थाई जेल जाना ही पड़ेगा। कुपित होकर उज्जैन के विधायक ने इंदौर एसपी और इंदौर के ही कांग्रेस विधायक को भी फोन लगाया लेकिन किसी कारणवश दोनों ने ही उनका फोन रिसीव नहीं किया। परिणामस्वरूप विधायक के दोनों रिश्तेदारों को अस्थाई जेल की सैर करनी पड़ गई।
