राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर दो युवकों को पुलिस ने कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन के मामले में पकड़ लिया। युवकों ने अपने रिश्तेदार कांग्रेस के विधायक को बुलवा लिया। उज्जैन के विधायक मौके पर पहुंच भी लेकिन पुलिस ने सहयोग के नाम पर हाथ खड़े कर दिए और उन युवकों को अस्थाई जेल भेज दिया।
सूत्रों के अनुसार पुलिस कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए सख्ती से पूछताछ कर रही थी। ऐसे में उज्जैन के दो बाइक सवार युवक पुलिस को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। पुलिस ने उन्हें अस्थायी जेल भेजने का फरमान सुना दिया। तभी उन युवाओं ने अपने रिश्तेदार उज्जैन घटिया विधानसभा से कांग्रेस के विधायक रामलाल मालवीय को फोन लगा दिया। विधायक उन्हें छुड़वाने के लिए तुरन्त मालवा मिल चौराहे पर पहुंच गए। लेकिन परदेशीपुरा थाने की पुलिस ने उनसे कहा कि आपने आने में देर कर दी। इन्हें अस्थाई जेल जाना ही पड़ेगा। कुपित होकर उज्जैन के विधायक ने इंदौर एसपी और इंदौर के ही कांग्रेस विधायक को भी फोन लगाया लेकिन किसी कारणवश दोनों ने ही उनका फोन रिसीव नहीं किया। परिणामस्वरूप विधायक के दोनों रिश्तेदारों को अस्थाई जेल की सैर करनी पड़ गई।
Latest news
- राशन माफिया पर कार्रवाई के लिए विधायक लक्ष्मण सिंह ने लिखा पत्र
- अशोक पाल सिंह उमठ बने जिला अध्यक्ष
- अतिक्रमण हटाने एसडीएम को दिया ज्ञापन
- पैंची में पुलिस चौकी बनवाने की मांग, गांव की बहू ने व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा चलाई मुहिम
- शा.कन्या.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
- घर के पीछे सोए युवक पर हमला करके ट्रैक्टर की बैट्री ले गए चोर
- यात्रा के दौरान कांग्रेस ने विद्युत मंडल का किया घेराव
- बच्चों के साथ खुशियां बांट, मनाया बाल दिवस
- मंडी स्थिति श्री गणेश मन्दिर पर अन्नकूट सम्पन्न
- स्थानीय रहवासी स्कूल में फैला रहे गन्दगी