इंदौर।
पत्नी ने पति पर उबलता हुआ दूध फेंक कर चेहरा जला दिया। पति का आरोप है कि पत्नी उस पर शक करती है और बाहर जाते ही फोन लगाना शुरू कर देती है। परेशान पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है साथ ही पुलिस को बताया है कि पत्नी ने उसकी बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी तक दी है। भंवरकुआं पुलिस ने पति और परिजनों की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार घटना 21 मई की रात करीब 10.30 बजे की है। पीड़ित पति श्याम वर्मा ने पत्नी रूचि पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार रात पति और परिजनों के बयान दर्ज होने पर पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि श्याम का प्रापर्टी खरीदने-बेचने और निवेश का कामकाज है। पति का आरोप है कि पत्नी उस पर शक करती है और जैसे ही श्याम काम के सिलसिले में घर से बाहर जाता है तो फोन करने लगती है। इसी को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद हुआ। पति के द्वारा बार बार फोन करने से मना करने पर पत्नी भड़क गई और और गुस्से में रसोई में गर्म हो रहे दूध को लेकर आई और पति पर फेंक कर चली गई। पति श्याम के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन आए। श्याम को अस्पताल ले जाया गया। पति का आरोप है कि पत्नी नेे जान से मारने की धमकी भी दी है।