टीचर से दोस्ती की माँग: श्रमोदय आवासीय विद्यालय के प्राचार्य नपे



राजेन्द्र सिंह
भोपाल।

ये इश्क नहीं आसान
बस इतना समझ लीजै।
इक आग का दरिया है
और डूब के जाना है।।

जब तक सूरज चाँद के साथ इंसान रहेगा तब तक 150 साल पहले लिखा गया ये शेर भी प्रासंगिक रहेगा।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन हो या हमारे देश के बड़े लोग एक तरफा या दो तरफा प्यार के शिकार हुए हैं। ऊपर से जब किसी का ऑडियो या वीडियो वायरल हो जाता है तो वो इश्क के जलते दरिया में डूब जाता है।
इस पर भी सितम ये है कि एक तरफा प्यार की दरकार हो और जालिम जमाना सजा देने पर आ जाय तो मालवी कहावत चरितार्थ हो जाती है कि खाया पिया कुछ नहीं गिलास तोड़ लिया। बारह आने जुर्माना।
इंदौर स्थित श्रमोदय आवासीय विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य महोदय अपनी जूनियर शिक्षिका से कथित रूप से दोस्ती की माँग कर रहे थे। ऑडियो वायरल हो गया। प्रशासन ने अपनी नाक बचाने के लिए आनन फानन में प्राचार्य मरफू हसन खान को अपने पद से हटाकर विद्यालय का संचालन भोपाल की संचालन समिति को सौंप दिया है। यह विद्यालय श्रमिको के बच्चों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत स्थापित किया गया है।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *