राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
अमानत में खयानत का मामला गुना का है जहाँ एक किसान ने गुना के ही एक्सिस बैंक पर हेराफेरी करके उसके खाते से 7लाख 54 हजार रु निकालने का आरोप लगाया है।
किसान ने बताया कि उसने यह रकम अपनी बिटिया की शादी के लिए बैंक में सुरक्षित रखी थी लेकिन यहाँ तो बागड़ ही खेत को निगल गई। जब किसान का पुत्र ₹ 10000 लेने बैंक पहुंचा तो उसे बताया गया कि उनके खाते में कोई पैसा ही नहीं है।
जबकि उसके खाते में 07 लाख 54 हजार 6 सौ 92 रु जमा थे।
पीड़ित खातेदार किसान ब्रजेश सिंह ने ऐक्सिस बैंक गुना के प्रबंधक, स्टाफ एवम मैक्स लाइफ बीमा कंपनी प्रबंधक और एजेंट पर एसपी को लिखित शिकायत कर धोखाधड़ी का आरोप लगाया हैं। आवेदन के अनुसार आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज बनाकर खाते में जमा सम्पूर्ण राशि निकाल ली है। जब फरियादी ने बैंक से डिटेल निकाली तो जो मोबाइल नं उसने अपने खाते में रजिस्टर्ड कराया था उसके स्थान पर अन्य मोबाइल नंबर 7224802218 अंकित था। इतना ही नहीं बैंक ने नया एटीएम और चेकबुक भी जारी की थी।
इसके अलावा एक बीमा पॉलिसी भी की गई है जो कि खातेदार के हस्ताक्षर से नही बनाई गई है। इस बीमा पॉलिसी में भी नॉमिनी में अन्य व्यक्ति अजय का नाम अंकित है।
पीड़ित किसान के अनुसार बैंक प्रबंधन जाँच में सहयोग नहीं कर रहा है। उधर गुना की कोतवाली थाना पुलिस ने भी जॉच के बाद ही कोई एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। तब तक न्याय की आस में पीड़ित किसान बैंक और कोतवाली के चक्कर काट रहा है।