राजेंद्र सिंह
भोपाल।
इसे कलियुग का प्रभाव ही कहा जाना चाहिए कि जिन जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारियों पर महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी होनी चाहिए उन्ही पर यौन प्रताड़नाओं के आरोप लगाए जा रहे हैं। पिछले दिनों इंदौर की शिक्षिका को दोस्ती का प्रस्ताव भेज रहे उसी स्कूल के प्रिंसिपल का ऑडियो वायरल हुआ था तो आज देवास जिले के दो वरिष्ठ अधिकारियों का मामला सामने आया है।
एक महिला फूड इंस्पेक्टर ने अपने ही क्षेत्र के एसडीएम पर अश्लील मैसेज भेज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। फूड इंस्पेक्टर ने बाकायदा पत्रकारों को बुलाकर अपनी व्यथा सुनाई ओर सम्बंधित एसडीएम पर कड़ी कार्रवाई करने की माँग की। हालांकि उक्त महिला अधिकारी ने देवास कलेक्टर द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की तारीफ भी की है।
उक्त महिला अधिकारी ने पत्रकार वार्ता बुलाकर खातेगांव sdm संतोष तिवारी पर अश्लील मैसेज भेज कर प्रताड़ित करने का संगीन आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस घटना से सम्बंधित समस्त प्रमाण जिला कलेक्टर चन्द्रमौलि शुक्ला को प्रस्तुत कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त वे जाँच टीम को भी सारे प्रमाण देंगी।
शिकायत मिलते ही देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने तुरंत जांच दल गठित करके खातेगांव SDM पद से संतोष तिवारी को हटा कर त्रिलोचन सिंह को नया SDM नियुक्त कर दिया है। फिलहाल आरोपी अधिकारी संतोष तिवारी का पक्ष नहीं मिल पाया है।