आरक्षक का (अध) नंगा नाच



वायरल

राजेन्द्र सिंह
भोपाल।

किसी बड़े पत्रकार ने लिखा था कि पुलिस को आम जन से कानून का पालन करवाने की व्यवस्था और जिम्मेदारी सौंपी जाती है। किंतु , ट्रेनर यह बताना भूल जाते हैं कि कानून उन पर भी समान रूप से लागू होगा। विशेषकर ग्वालियर चंबल सम्भाग में पुलिस का अलग ही रोब दाब देखने को मिलता है।
हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कहीं कुछ लोग शानदार पार्टी मना रहे हैं। एक अर्ध नग्न युवा ने किसी लडकी के साथ डांस करते हुए मर्यादा की सारी सीमाएं लाँघ दी हैं। उसके साथी उसका उत्साहवर्धन करते हुए दिख रहे हैं।
वायरल होते ही वीडियो मीडिया की निगाहों में आ गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित रूप से यह अधनंगा युवक गुना सिटी कोतवाली का आरक्षक बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि यह वीडियो 4 वर्ष पुराना है। उसके साथ दिख रहे युवक की शिनाख्त भी एक अपराधी के रूप में की जा रही है।
बहरहाल गुना एसपी राजीव मिश्रा ने तत्काल उक्त विनीत भारद्वाज नामक आरक्षक को निलम्बित कर मामले की जांच करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व गुना का ही एक आरक्षक सरकारी हथियार लेकर बागी हो गया था। बाद में उसने खुद को कानून के हवाले कर दिया था।
शहर के चौराहों पर चर्चाओं के बाजार गर्म है। कुल मिलाकर पुलिस महकमे में सुधार की बड़ी जरूरत महसूस की जा रही है।
(नोट : the DM News वायरल वीडियो से जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *