आचार्य श्री एवं साध्वी श्री के देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि सभा



अलीराजपुर। स्थानीय जैन समाज द्वारा परम पूज्य गच्छाधिपति ,मोहनखेडा महातीर्थ विकास प्रेरक अष्टम आचार्य देव श्री मद्विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. एवं उनकी की आज्ञा अनुवर्ती
साध्वी श्री रत्नत्रया श्रीजी महाराज
साहेब के देवलोक गमन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है श्री संघ के प्रवक्ता श्री अनीष जैन ने बताया श्री त्रिस्तुति पाठ परंपरा में अष्टम आचार्य श्री एवं साध्वी श्री का संपूर्ण मालवा क्षेत्र, राजस्थान एवं दक्षिण प्रदेश सहित पूरे भारतवर्ष में अनेक अनुयायियों द्वारा उनके देवलोक गमन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि का आयोजन किया जा रहा है
इसी तारतम्य में अलीराजपुर नगर में भी यह आयोजन आज रविवार को स्थानीय राजेंद्र हाल में किया जाएगा, जैन श्री संघ के अध्यक्ष श्री मनीष जैन ने समाज जनों से अपील की है कि वह सभा में सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करें व अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर गुरुच्छ की महिमा मैं अभिवृद्धि करें।

[frontpage_news widget="10514" name="Latest News"]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *