राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
गुना जिले के
बमोरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता मामूली सी बात पर आपस मे भिड़ गए। इस झगड़े में उनके कपड़े तक फट गए। उपस्थित लोगों के अनुसार यह विवाद मंत्री की गाड़ी में बैठने को लेकर हुआ है।
भाजपा नेता महेंद्र सिंह किरार ने बताया कि दोपहर के समय पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ बमोरी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे । तभी मंत्री बीच में रूके। वहां मौका देखकर मेरे ऊपर हेमराज किरार, दुष्यंत किरार सहित अन्य 6 लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया और मारपीट की। पीड़ित भाजपा नेता ने गुना के कैंट थाना पहुंचकर शिकायत की है। इस सम्बंध में दूसरे पक्ष से संपर्क नहीं हो पाया है।