लगता है राजस्थान का कहा बीजेपी ने बहुत अच्छे से सुना है, तभी तो एमपी में उतार दी पूरी फौज



thedmnews.com  इंदौर। बीजेपी अब कोई भी रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही  है। राजस्थान में उपचुनाव में हुई हार से मध्यप्रदेश में बीजेपी सतर्क  हो गयी है। पार्टी हाई कमान ने कोलारस और मुंगावली के उप चुनाव में तमाम बड़े नेताओं की फौज उतार दी है। पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ  अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चौहान और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और थावरचंद गहलोत समेत कई नेताओ के नाम शामिल किए गए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि राजस्थान के नतीजों ने बीजेपी की धड़कन तेज कर दी है। राजस्थान ने जो संदेश दिया है उसे बीजेपी आला कमान ने गंभीरता से लिया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रदेश में संपन्ना हुए नगरीय निकाय चुनावों में बीजेपी को कांग्रेस की तरफ से टक्कर मिली है। कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाली बीजेपी इसे साकार करने के लिए एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है। अपने प्रयासों में बीजेपी कितना सफल होती है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन इतना जरूर है कि राजस्थान के परिणामों से कांग्रेस ने बीजेपी के नेताओं में घबराहट तो पैदा कर दी है।

उपचुनाव के लिए अन्य नेताओं में बीजेपी के स्टार प्रचारक रामलाल, विनय सहस्रबुद्धे, प्रभात झा, कैलाश विजयवर्गीय, सुहास भगत, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, प्रहलाद पटेल, अतुल राय, गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, उमाशंकर गुप्ता, रामपाल सिंह, रुस्तम सिंह, रामेश्वर शर्मा, प्रदीप जोशी, विश्वास सारंग, श्रीमती ललिता यादव, सुशील रघुवंशी, लाल सिंह आर्य, भागीरथ प्रसाद, जालम सिंह पटेल, नारायण सिंह कुशवाह, वीरेन्द्र रघुवंशी, रनवीर सिंह रावत, प्रहलाद भारती, माधव सिंह दांगी, ओमप्रकाश खटीक, नरेन्द्र बिरथरे, सुरेन्द्र शर्मा, रामस्वरूप रावत, भुजबल अहिरवार, कैलाश जाटव, के.एल. अग्रवाल और प्रीतम लोधी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 24 फरवरी को मतदान और 28 फरवरी को मतगणना होगी। thedmnews.com 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *