राजेंद्र सिंह
भोपाल।
लॉक डाउन के चलते जग विख्यात ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बन्द कर दिए गए थे। अब 28 जून सोमवार से बाबा महाकाल अपने भक्तों को फिर से दर्शन देंगे।
महकाल मन्दिर समिति ने दर्शनार्थियों के लिए एक नई गाइड लाइन तैयार की है जिसके अनुसार ही अब दर्शन किये जा सकेंगे। पूरे 76 दिन बाद सोमवार को मन्दिर के पट जनसामान्य के लिए खुलेंगे। मन्दिर में सुबह 6 से रात्रि 8 बजे तक भक्तों को दर्शन लाभ मिल सकेगा। इस दौरान गर्भगृह में प्रवेश निषिद्ध रहेगा। मन्दिर समिति ने भक्तों के लिए दो-दो घण्टों के 7 स्लॉट बनाये हैं। दर्शन करने वालों को दो घण्टे का स्लॉट या समय दिया जाएगा। एक स्लॉट में मात्र 500 भक्तों को ही प्रवेश मिल सकेगा। प्रतिदिन केवल 3500 भक्तों को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी।
गुरुवार को जब महाकाल मंदिर समिति की एप दर्शन बुकिंग हेतु खोली गई तो वो क्रेश हो गई। मात्र 4 घण्टों में ही दर्शन करने की 3500 लोगों की बुकिंग पूरी हो चुकी थी।
मन्दिर में दर्शन करने के लिए वैध आईडी प्रूफ के साथ कोरोना वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट या कोरोना नेगेटिव का ताजा प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा।