राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
राघोगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई निर्माणाधीन हाई प्रोफाइल रोड विवादों में घिर गई हैं। उक्त रोड जहाँ से होकर गुजर रही है उस क्षेत्र के रहवासियों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोपों की बौछार कर दी है। विरोध में उतरे मोहल्लावासियों के सामने प्रशासन को पसीना आ गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को रहवासी महिलाओं की खूब खरी खोटी सुनना पड़ी। उल्लेखनीय है कि यह रोड पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के निवास तक बनाई जा रही है।
राधौगढ़ नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 11 में कमरपुरा पाटई से किले पर जाने के लिए बायपास पास रोड निकाला जा रहा है। लोगों का आरोप है कि अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए स्थानीय एजेंसी द्वारा गरीब लोगों के आम महुआ आदि के वृक्ष काटे गए और वहाँ स्थित एक कुआ जिससे पूरा मोहल्ला पानी पीता है उसे क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की जा रही है। आरोप ये भी है कि इन पेड़ों को काटने के लिए न तो भूमि स्वामी को सूचित किया गया न ही प्रशासन से कोई अनुमति ही ली गई है। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि राजनीतिक रसूख रखने वालें दबंग लोगों के घर बचाने के लिए रास्ता घुमावदार वनाया जा रहा है। जब रोड का निर्माण शुरू हुआ तो मोहल्ला वासी विरोध स्वरूप सड़क पर उतर आए।