– निलंबित पटवारी नितेश अलावा की बहाली की मांग
– आदिवासी समाज हुआ लामबंद
आलीराजपुर। नेमावर हत्याकांड मामले में आदिवासी समाज द्वारा बड़ा प्रदर्शन नेमावर में किया गया था। प्रदर्शन को लेकर पटवारी नितेश अलावा को जोबट एसडीएम श्यामबीर ने निलंबित कर दिया। मामले में आदिवासी समाज लामबंद हो गया है और अलावा की बहाली की मांग की गई है। रविवार को जोबट एसडीएम कार्यालय का घेराव करने भी बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन जोबट पहुंचे।
एसडीएम श्यामबीर की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि नितेश अलावा पटवारी बडीखट्टाली तहसील जोबट के संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से विभिन्न प्रकार के वीडियो वायरल हुए है जिसमें अलावा पटवारी द्वारा देवास जिले के ग्राम नेमावर, इंदौर जिले के ग्राम मानपुर व खरगोन जिले के ग्राम कसरावद में आदिवासी सम्मेलन के भड़काऊ व असंसदीय शब्दावलियों का प्रयोग व सशस्त्र आंदोलन के लिए लोगों को उकसाने का प्रयास किया गया था। जिससे कभी भी कानून व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो सकती थी। अलावा का उक्त कृत्य अवैधानिक व अमर्यादित है। अलावा बिना किसी पूर्व सूचना व सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए। इसलिए उन्हें तत्काल निलंबित किया जाता है और निलंबन अवधि में अलावा का मुख्यालय टप्पा तहसील कार्यालय उदयगढ़ नियत किया जाता है।