राजेन्द्र सिंह
भोपाल।
आगरा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर बीनागंज और ब्यावरा के बीच कोटरा के समीप स्थित पहाड़ियों के बीच हरियाली में रचा बसा सुंदर सा गाँव है पीपल्या। इसी ग्राम में प्राचीन सिद्ध तपोस्थली है जो कि स्वर्ग आश्रम के नाम से प्रसिद्ध है।
यहाँ महंत श्री भोलादास जी महाराज का निवास है। सुंदर प्राकृतिक दिव्य वातावरण है। चारों ओर हरियाली है। यह आश्रम सन्त सेवा ओर अतिथि सत्कार के लिए देश भर में प्रसिद्ध है। यहाँ पर हनुमान जी महाराज का पुराना मन्दिर है साथ ही ग्राम देवता, कुल देवी, लोक देवताओं के साथ शिव पंचायत भी स्थापित है।
दिल्ली से इस मंदिर में दर्शन करने के लिए इनकम टैक्स कमिश्नर प्रदुमन सिंह मीणा तथा उज्जैन मीणा समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने यहाँ का भृमण किया। इनकम टैक्स कमिश्नर प्रदुमन सिंह तथा राजेन्द्र सिंह मीणा ने मन्दिर प्रांगण में नीम, सागवान, पीपल, बरगद, बेलपत्र, नींबू आदि के पौधे रोपे और सन्त महाराज का आशीर्वाद भी लिया। इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में आश्रम से जुड़े भक्तगण और ग्रामीण उपस्थित रहे।